एसिड अटैक सर्वाइवर का इलाज कराएगी सरकार, CM ने दिए आदेश

9/20/2018 3:36:50 PM

इंदौर : जिले में एसिड अटैक में झुलसी युवती का सरकार इलाज कराएगी। युवती पर दो दिन पहले एक सिरफिरे आशिक ने एसिड फेंक दिया था। इंदौर में दो दिन पहले युवती पर एसिड अटैक हुआ था।  सरकार ने एलान किया है कि सरकारी खर्च पर उसका बेहतर इलाज कराया जाएगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने फोन पर कहा, एसिड अटैक सर्वायवर के इलाज का पूरा खर्च सरकार उठाएगी। दोषी पर कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। 
इस बीच कलेक्टर निशांत वरवड़े और विधायक सुदर्शन गुप्ता युवती और उसके परिवार के सदस्यों से मिलने पहुंचे। उन्होंने सर्वायवर का हाल जाना और उसके इलाज की व्यवस्था की जानकारी ली। इंदौर के बाणगंगा इलाके की गोविंद कॉलोनी में मंगलवार को युवती पर एसिड अटैक किया गया था। वो अपने घर के बाहर खड़ी थी उसी दौरान आरोपी युवक पीछे से आया और युवती पर तेज़ाब फेंक दिया।  एसिड युवती के चेहरे और गले पर पड़ा, वो बुरी तरह झुलस गयी।

suman

This news is suman