558 परिवारों को मिला जमीन का मालिकाना हक

8/4/2018 4:56:34 PM

रीवा : गरीब परिवार को जमीन का मालिकाना हक प्रदान करने के लिए नगर पालिक निगम क्षेत्र में रह रहे 558 गरीब परिवारों को एक कार्यक्रम के दौरान प्रदेश के उद्योग खनिज मंत्री राजेन्द्र शुक्ला ने जमीन के दस्तावेज सौंपकर उन्हें मालिकाना हक प्रदान किया है। स्थानीय कृष्णा राजकपूर आडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम के दौरान जमीन पाने वाले 500 परिवार के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई। जानकारी के अनुसार शहरी क्षेत्र की सरकारी जमीन पर उक्त परिवार के लोग निवास कर रहे थे और उसके तहत साढ़े 400 क्वायर फिट जमीन का पट्टा परिवार को शासन-प्रशासन द्वारा दिया गया है जिससे उक्त जमीन पर वे अपना घर बनाकर सुकून से गुजर-बसर कर सकें।

कोई भी गरीब बिना घर के नहीं रहेगा
मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि हमारी सरकार गरीबों की सरकार है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गरीब परिवारों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना से पक्का मकान तथा उज्जवला योजना से गैस कनेक्शन की सुविधा दी है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने असंगठित मजदूरों तथा गरीबों के लिए संबल योजना लागू की है। उद्योग मंत्री ने कहा कि गरीब जिस जमीन के टुकड़े पर झोपड़ी बनाता है अथवा कच्चे मकान बनाकर रहता है उस पर वैधानिक अधिकार नहीं था। गरीबों को उनका आशियाना हटाने का भय सदैव सताता रहता था। सरकार ने संबल योजना से पात्र परिवारों को भू अधिकार पत्र प्रदान किये हैं।

                                      

suman

This news is suman