दर्दनाक हादसा...निगम के डंपर ने दंपति को रौंदा, चालक फरार

Monday, Apr 21, 2025-07:57 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी) : इंदौर के जिंसी चौराहे पर निगम के एक तेजगति से आ रहे डंपर ने एक्टिवा सवार दंपति को रौंद दिया। हादसा इतना दर्दनाक था कि दंपत्ति एक्टिवा सहित डंपर के पहिए में फंस गए थे, जिन्हें करीब 100 से अधिक लोगों ने मिलकर डंपर को उठाकर उसके पहिए के नीचे से निकाला और तुरंत इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं हादसे के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया। जिक्रयोग है कि यह चौराहा पिछले कुछ समय से गंभीर बना है। यह ई-रिक्शा चालकों ने अवैध स्टैंड बनाकर सड़क पर कब्जा जमा रखा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News