दर्दनाक हादसा : अनियंत्रित होकर पलटी तीर्थयात्रियों की बस , 2 की मौत, कई घायल

4/7/2019 10:48:27 AM

भोपाल: मध्यप्रदेश के मानपुर की जानापाव पहाड़ी पर चढ़ाई के दौरान एक तीर्थयात्रियों की भरी बस अनियंत्रित हाेकर पलट गई। जिसमें दो लोगों की मौके पर मौत हो गई और करीब एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए। इनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें इंदौर रैफर किया गया है। घटना के बाद  ड्राइवर फरार हो गया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है।

क्रेन की मदद से शवों को निकाला बाहर
मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार दोपहर करीब पौने चार बजे जानापाव पहाड़ी चढ़ते समय मोड़ पर संतुलन खोकर बस (एमपी 13-पी 1216) पलट गई। बस उज्जैन जिले की है, जो महेश्वर से तीर्थयात्रियों को लेकर आ रही थी। हादसे में एक पुरुष प्रभुलाल पिता नाथूराम बागरी (40) निवासी नापाखेड़ा, ताल (रतलाम) और महिला संजू बाई पति बद्रीसिंह आंजना (25) निवासी उन्हेल (उज्जैन) की मौत हो गई। हादसा इतना भयानक था कि शव बुरी तरह बस में फंसे रहे। पुलिस को क्रेन की मदद से शवों को निकालना पड़ा। सूचना के बाद 108 की सहायता से घायलों को अस्पताल भिजवाया गया। 

suman

This news is suman