हाईवे किनारे पेंटर का जला शव, हत्या या खुदकुशी? रहस्य गहराया
Friday, Nov 14, 2025-01:35 PM (IST)
राजगढ़। (धर्मराज सिंह): मध्य प्रदेश में हाईवे-52 किनारे बुधवार रात एक पेंटर का अधजला शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से थिनर की बोतल, लकड़ी और पूरी तरह जली हुई बाइक बरामद की है। शुरुआती जांच में थिनर के इस्तेमाल से जलने की बात सामने आ रही है, लेकिन यह आत्महत्या है या सुनियोजित हत्या, इसे लेकर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है।
मृतक की पहचान खुजनेर थाना क्षेत्र के चाटूखेड़ा निवासी राधेश्याम प्रजापति (45) के रूप में हुई है, जो पेशे से पेंटर थे और प्रदेश सहित गुजरात तक काम करते थे।
परिवार ने हत्या की आशंका जताते हुए कहा कि राधेश्याम का किसी से विवाद नहीं था और वह खुदकुशी जैसा कदम नहीं उठा सकते। गाँव के CCTV फुटेज में वह आखिरी बार अकेले बाइक पर निकलते दिखे हैं।
मौके से जला हुआ मोबाइल, बाइक की चाबी और अन्य साक्ष्य जब्त कर लिए गए हैं। भोपाल से आई SFL टीम ने भी घटनास्थल की बारीकी से जांच की है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत की असली वजह स्पष्ट होगी। घटना की जांच एसडीओपी अरविंद सिंह राठौड़ की निगरानी में जारी है।

