कोरोना के चलते टाले जा सकते हैं पंचायत चुनाव! गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दिए संकेत

12/24/2021 12:41:06 PM

भोपाल(इजहार हसन खान): मध्य प्रदेश में पंचायत चुनाव को लेकर जनता और सरकार में असमंजस की स्थिति बनी हुई है। इसी बीच गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कोरोना के चलते पंचायत चुनाव टालने के संकेत दिए हैं। गृहमंत्री ने कहा है कि चुनाव किसी की जिंदगी से बढ़कर नहीं हो सकते इसलिए कयास लगाए जा रहे हैं कि सरकार पंचायत चुनाव को टालने के लिए कोरोना को आधार बना सकती है।
 

मीडिया से चर्चा के दौरान गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि ओबीसी आरक्षण के बगैर सरकार चुनाव कराना नहीं चाहती। हम सुप्रीम कोर्ट पहुंचे लेकिन कोर्ट ने अर्ली हियरिंग से साफ इंकार कर दिया। अब 3 जनवरी को अगली सुनवाई होगी। लेकिन 6 जनवरी को पहले चरण का मतदान है। लेकिन चुनाव किसी की जिंदगी से बढ़कर नहीं है। पिछली बार कोरोना काल में हुए उपचुनाव में काफी नुकसान हुआ था। दहशत और आहत को देखते हुए पंचायत चुनाव टाले जाने चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News