Lokayukta Raid: करोड़ों की संपत्ति का मालिक निकला पंचायत सचिव

11/22/2019 12:09:12 PM

इंदौर(गौरव कांछल): देपालपुर पंचायत अत्याना के सचिव योगेश दुबे के घर लोकायुक्त ने छापेमारी के दौरान करोड़ों की संपत्ति का खुलासा किया है। इंदौर लोकायुक्त की टीम शुक्रवार तड़के सुबह साढ़े पांच बजे योगेश दुबे के घर पहुंची और सर्चिंग शुरु की।





लोकायुक्त डीएसपी संतोष सिंह भदौरिया ने बताया कि दो जगह उनकी प्रॉपर्टी, दो बड़े मकान जिसमें से एक जगह 4 दुकानें हैं, चार लाख नगद, 15 तोला सोना, साढे तीन बीघा जमीन सेवा के दौरान खरीदी है, जो उसकी आय से कहीं ज्यादा है।



बताया जा रहा है कि पंचायत सचिव के खिलाफ गांव वालों ने आय से अधिक संपत्ति की शिकायत की थी। इसी के आधार पर लोकायुक्त पुलिस पंचायत सचिव पर निगरानी रखी जा रही थी। लोकायुक्त पुलिस के अनुसार, योगेश दुबे 1997 से नौकरी में आए थे और इस हिसाब से अब तक उनकी संपत्ति 20 लाख होनी चाहिए थी,


जबकि कार्रवाई के महज 2 घंटे में ही इनके पास अब तक करीब 2 करोड़ की संपत्ति का खुलासा हो चुका है और आगे की जांच अभी जारी है, जिसमें और भी बढ़े खुलासे होने की संभावना है।

meena

This news is Edited By meena