पांढुर्णा बना मध्य प्रदेश का 54 वां नया जिला, CM शिवराज की घोषणा के बाद आदेश जारी
Thursday, Oct 05, 2023-12:33 PM (IST)
छिंदवाड़ा(साहुल सिंह): छिंदवाड़ा का पांढुर्ना अब प्रदेश का 55 वां जिला बनेगा। सीएम शिवराज सिंह ने 24 अगस्त को पांढुर्ना को जिला बनाने की घोषणा की थी। अब इसके लिए आधिकारिक तौर पर आदेश जारी किए गए हैं। सौंसर, नदनबाड़ी और पांढुर्ना को मिलाकर इस जिले का निर्माण होगा। जिले में 12 तहसीलें होगी। जिनमें अमरवाड़ा, उमरेठ, चांद, चौरई, छिंदवाड़ा, छिंदवाड़ानगर, जुन्नारदेव, तामिया, परासिया, बिछुआ, मोहखेड़, हर्रई, के समस्त हल्के, कुल 686 शामिल होंगे।
बता दें कि 24 अगस्त को सीएम शिवराज सिंह ने कमलनाथ के गढ़ में पांढुर्ना को जिला बनाने की घोषणा की थी। साथ ही उन्होंने छिंदवाड़ा को 14 सौ करोड़ की सौगात दी। उन्होंने छिंदवाड़ा के सौंसर स्थित विख्यात जाम सावंली हनुमान मंदिर बनेगा हनुमान लोक बनाने का ऐलान किया और जामसावंली पहुंचकर पूजा अर्चना कर प्रदेश के लिए हनुमानजी जी का आशीर्वाद लिया था। उन्होंने घोषणा की कि हनुमान लोक परियोजना के अंतर्गत लगभग 26.50 एकड़ भूमि में 35.23 करोड़ रूपये की लागत से श्री हनुमान लोक का निर्माण किया जाएगा। छिंदवाड़ा जिले में 1437.29 करोड़ रूपये लागत के 65 निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया था। सौंसर में आमसभा को संबोधित कर पांढुर्ना को जिला बनाने की बड़ी घोषणा की।