पांढुर्ना: चलते ट्रक में लगी आग, पीछे से आ रही कार भी आई चपेट में, बड़ा हादसा टला

3/7/2024 12:37:45 PM

पांढुर्ना (पंकज मदान): पांढुर्ना में चलते ट्राले में आग लग गई, जिससे उसमें भरा लाखों रुपए का पशु चारा जलकर स्वाह हो गया। बताया जा रहा है कि घटना टायर फटने से हुई। जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र से राजस्थान जा रहे एक ट्राले में सुबह 4.30 बजे के आसपास टायर फटने की वजह से आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि ड्राईवर भी कुछ देर के लिए समझ नहीं पाया और ट्राला धूं-धूं कर जलने लगा ट्राले के अंदर रखा माल भी धूं धूं कर जलने लगा, तुरंत ड्राइवर ने सतर्कता दिखाते हुए पांढुरना 100 फायर को कॉल किया और पांढुरना फायर से उसे मदद मिली।

ड्राइवर द्वारा तुरंत ही ट्रक के कैबिन को अलग कर लिया जिससे कैबिन जलने से बच गया बाकी ट्राले में रखा माल जल गया। वहीं दूसरी और एक बहुत बड़ी लापरवाही नजर आ रही है। ड्राइवर द्वारा नेशनल हाईवे की हेल्पलाइन पर फोन किया गया जिससे 1 घंटे तक कोई मदद नहीं मिली ना ही वहां कोई बैरियर लगा पाए जिसके कारण पीछे से छत्तीसगढ़ निवासी एक कार सवार अपने परिवार के साथ भोपाल जा रहे थे वह भी घटनास्थल पर ट्रक की लपटों की चपेट में आ गई जिससे कार के टायर फट गए और कार भी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में कोई हताहत तो नहीं हुआ मगर इस लापरवाही के कारण एक परिवार के कई लोगों की जान जा सकती थी। पांढुरना नगर पालिका की फायर ने मशक्कत करके आग पर काबू पाया।

meena

This news is Content Writer meena