सड़क पर 5-5 सौ के नोट मिलने से दहशत, लोगों ने कहा फैलाया जा रहा है कोरोना

4/18/2020 2:17:50 PM

खंडवा(निशांत सिद्दकी): खंडवा में शहर के अलग-अलग हिस्सों में नोट फेंके जाने की घटना सामने आई। घटना शुक्रवार सुबह की है। लोगों ने इसे कोरोना संक्रमण फैलाने से जोड़कर देखना शुरू कर दिया इसके बाद सोशल मीडिया पर तरह तरह के मैसेज वायरल होने लगे। नोट मिलने की घटना पर पुलिस ने भी तुरंत एक्शन लिया और मौके पर पहुंचकर नोटों को सेनीटाइज कर अपने कब्जे में कर लिया। अब पुलिस इन नोटों को लैब में भेज कर इनकी जांच करवाने की बात कर रही है ताकि पता लगाया जा सके की इन नोटों में किसी प्रकार का संक्रमण है या नहीं।



खंडवा के मध्य स्थित घंटाघर चौक और दीनदयाल पुरम में सुबह जमीन पर नोट मिलने से सनसनी फैल गई। लोग इतने डरे हुए हैं की उन्होंने इन नोटों को कोरोना संक्रमण से जोड़ना शुरू कर दिया। देखते ही देखते सोशल मीडिया पर तरह-तरह के मैसेज वायरल हो गए।  स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उन नोटों को सेनीटाइज कर जब्त कर लिया।  खंडवा पुलिस का कहना है कि इन नोटों को लैब में भेज भेज कर इनकी जांच कराई जाएगी ताकि सच्चाई का पता लगाया जा सके। खंडवा सीएसपी ललित गठरे ने कहा कि अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ पुलिस सख्ती से कार्रवाई करेगी ऐसे लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेजा जाएगा।

meena

This news is Edited By meena