MP के लाल पैरा स्विमर सत्येंद्र ने फिर किया कमाल, इंग्लिश के बाद अब कैटलीना चैनल भी किया पार

8/20/2019 12:31:56 PM

ग्वालियर: मध्यप्रदेश के स्विमर सत्येंद्र ने एक बार फिर बुलंदियों को छू रहे हैं। सत्येंद्र ने अमेरिका का कैटलीना चैनल भी पार कर लिया है। इस कामयाबी के साथ इंग्लिश और कैटलीना दोनों चैनल पार करने का एशियाई रिकॉर्ड भी उनके नाम हो गया है। सत्येंद्र कैटलीना चैनल पर करने वाले एशिया के पहले दिव्यांग तैराक बन गए हैं। सत्येंद्र के इस सफर में 5 और तैराक भी साथ थे।



11 मिनट 46 सेकेंड में चैनल पार
सत्येंद्र ने सोमवार सुबह 11 बजे कैटलीना में तैराकी शुरू की थी। सत्येंद्र ने रिले की तर्ज पर 11 घंटे 46 मिनट में 42 किलोमीटर लंबा कैटलीना चैनल पार किया। उस वक्त चैनल के पानी का तापमान लगभग 13 डिग्री था। कैटलीना चैनल की लंबाई 42 किलोमीटर है और तापमान अमूमन 12 डिग्री रहता है। ये कामयाबी हासिल करते ही सत्येंद्र सिंह कैटलीना और इंग्लिश दोनों चैनल पार करने वाले दुनिया के पहले पैरा स्वीमर बन गए हैं।



पहले भी हैं कई रिकॉर्ड
इस तैराक के नाम पहले भी कई रिकॉर्ड हैं। वो इससे पहले इंग्लिश चैनल पार कर चुके हैं। उनके नाम दो एशियाई रिकॉर्ड हैं। सत्येंद्र,मध्यप्रदेश के सर्वोच्च खेल पुरस्कार विक्रम अवॉर्ड भी अपने नाम करा चुके हैं।



परिवार में खुशी की लहर
सत्येंद्र की इस कामयाबी की खबर मिलते ही उनके परिवार और पड़ोसियों में खुशी की लहर दौड़ गई। सभी एक दूसरे को मिठाइयां खिलाकर बधाईयां दे रहे थे।



सत्येंद्र के साथी
सत्येंद्र के साथ उनके साथी बंगाल से रीमो शाह, छत्तीसगढ़ से अंजनी पटेल, महाराष्ट्र से गीतांजली चौधरी व चेतन राउत और राजस्थान से जगदीश तेलन शामिल थे। बता दें कि इंग्लिश चैनल पार करने पर सत्येंद्र के नाम लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड है।




 

meena

This news is Edited By meena