पार्टी उपाध्यक्ष प्रभात झा ने पैसे लेकर काटा मेरा टिकट- केके श्रीवास्तव

11/4/2018 2:18:34 PM

भोपाल: MP में प्रत्याशियों का ऐलान करते ही बीजेपी में बगावत के सुर फुट पड़े हैं। जिनके टिकट कटे हैं वे अब पार्टी के खिलाफ ही मोर्चा खोल रहे हैं। कम से कम चार जिलों में कार्यकर्ताओं ने खुला विद्रोह किया है। दो विधायकों ने तो पार्टी नेतृत्व पर गंभीर आरोप लगाए हैं। टीकमगढ़ के विधायक के के श्रीवास्तव ने तो पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा पर पैसा लेकर टिकट बेचने का आरोप लगाया है। वहीं गुना के विधायक पन्नालाल शाक्य ने कहा है कि पार्टी ने उन्हें बर्बाद कर दिया। उन्होंने पार्टी के सिस्टम पर ही सवाल उठाया है। मजे की बात यह है कि पार्टी नेतृत्व इनके सवालों का जवाब नहीं दे रहा है। 


 

बीजेपी की पहली सूची में 177 नाम आए हैं, इसमें 33 विधायकों के टिकट काटे गए हैं। टीकमगढ़ के विधायक के के श्रीवास्तव और गुना के पन्नालाल शाक्य को भी टिकट नहीं दिया गया है। के के श्रीवास्तव ने शनिवार को मीडिया के सामने आकर पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि झा ने पैसे लेकर टिकट बेचे हैं। श्रीवास्तव ने यह भी कहा कि वह पार्टी को किसी की रखैल नहीं बनने देंगे। उन्होंने पार्टी के खिलाफ जाने की बात तो नहीं कही है लेकिन पार्टी के भीतर रहकर संघर्ष की बात कही है। वहीं अपने विवादित बयानों को लेकर के चर्चा में रहे गुना के विधायक पन्नालाल शाक्य भी टिकट कटने से दुखी हैं। उन्होंने शनिवार को कहा, 'हाईकमान मेरा फोन नहीं उठा रहा। पार्टी ने मुझे बर्बाद कर दिया है। रायशुमारी या सर्वे जैसी कोई बात नहीं है, मुझे कहीं का नहीं छोड़ा है।' 

suman

This news is suman