खरगोन में नर्मदा नदी में गिरी यात्री बस, 13 की मौत, मृतकों के परिजनों को मिलेगा 16-16 लाख रुपए का मुआवजा, पढ़िए MP की बड़ी खबरें

7/18/2022 8:26:23 PM

नर्मदा नदी में समा गई 55 यात्रियों से भरी बस, 13 लोगों के शव बाहर निकाले गए, देखिए हादसे की तस्वीरें
मध्यप्रदेश के धार जिले के खलघाट में एक यात्री बस पुल की रेलिंग तोड़कर नर्मदा नदी में गिर गई। इस हादसे में कई यात्रियों के बहने की आशंका है। बस इंदौर से महाराष्ट्र की ओर जा रही यात्री जो खलघाट में नर्मदा पर बने पुल से गुजरते समय अनियंत्रित हुई और रेलिंग तोड़कर नदी में जा गिरी। इस बस में कुल 55 यात्री मौजूद थे जिसमे से 12 लोगों के शव निकाल लिए गए है। अभी तक 2 यात्रियों को बाहर निकाला गया है जिनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। उन्हें एंबुलेंस से धामनोद शासकीय अस्पताल भेजा गया। मौके पर धामनोद पुलिस एवं खलघाट पुलिस मोर्चा संभाले हुए हैं बचाव के लिए गोताखोर लगे हुए हैं।
रतलाम में मालगाड़ी के 16 डिब्बे बेपटरी, दिल्ली-मुंबई रेल रूट की ट्रेनें प्रभावित
बीती रात दिल्ली-मुंबई ट्रैक पर रतलाम मंडल अंतर्गत मंगलमोडी और लिमखेडा के बीच एक मालगाडी के 16 डिब्बे बेपटरी हो गए जिससे दिल्ली-मुंबई ट्रैक पर परिचालन प्रभावित हो गया। दुर्घटना के बाद राजधानी, अगस्त क्रांति अवंतिका समेत कई ट्रेनों को

यूथ नेतृत्व के सवाल पर बिफरे विजयवर्गीय, बोले- आप मेरा अपमान कर रहे है मैं अभी भी यंग, कांग्रेस को बताया ताश के पत्तों का महल
नगरी निकाय चुनाव को लेकर इंदौर शहर में स्थिति साफ हो गई है जहां बीजेपी के महापौर उम्मीदवार पुष्यमित्र भार्गव ऐतिहासिक जीत हासिल की है। इंदौर में बीजेपी की हुई ऐतिहासिक जीत पर विजयवर्गीय ने कहा कि पहले दिल से ही हमें पता था ऐतिहासिक जीत हासिल करेंगे लेकिन मीडिया नहीं इंदौर शहर के चुनाव को टक्कर का बता दिया था। 

राजस्थान से डेढ़ लाख के नकली नोट लाकर रीवा मार्केट में खपाने पहुंचे तस्कर, 3 गिरफ्तार, पूछताछ में चौकान्ने वाले खुलासे
रीवा की विश्वविद्यालय पुलिस ने आज बड़ी कार्यवाही करते हुए नकली नोटों का धंधा करने वाले 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जिनसे पूछताछ में खुलासा हुआ कि वह तकरीबन डेढ़ लाख रुपये नकली नोटों को लेकर राजस्थान से आए थे जिन्हें रीवा के मार्केट में खपाना था।

नीमच में NEET के पेपर में बड़ी लापरवाही, हिंदी मीडियम वालों को दे दिया ENGLISH PAPER
नीमच में नीट एग्जाम के दौरान बड़ी लापरवाही सामने आई है। जहां हिंदी मीडियम के छात्रों को अंग्रेजी का प्रश्न पत्र दे दिया गया। हांलाकि, बाद में उसे बदल दिया गया और हिंदी का प्रश्न पत्र दिया गया। लेकिन इससे परीक्षार्थियों का करीब एक घंटा बर्बाद हो गया और वे मानसिक रुप से परेशान भी हुए।

मंडला में नर्मदा जल और दूध से बने मिनी बाबा बर्फानी, सावन के पहले सोमवार कीजिए दर्शन
सावन के पहले सोमवार शिवालयों मे पूजा अर्चना की जा रही है। श्रद्धालु अलग अलग तरीके से भगवान शिव क़ो खुश करने मे लगे हुए हैं। वहीं मंडला में जो तस्वीर सामने आई है वो सबसे हट कर है। जहां एक श्रीवास परिवार नें नर्मदा जल और दूध से भगवान शिव का शिव लिंग बर्फ से तैयार किया जिसके दर्शन करने लोग दूर दूर से पहुंच रहे हैं।

पालकी में सवार होकर भक्तों को दर्शन देने निकले बाबा महाकाल, मनी महेश के दर्शन करके भाव विभोर हो उठे श्रद्धालु
सावन महीने के पहले सोमवार को महाकालेश्वर मंदिर से बाबा महाकाल की सवारी धूमधाम से निकली। परंपरा अनुसार महाकाल मंदिर के सभा मंडप में बाबा महाकाल की पूजन अर्चन के बाद भक्तों को दर्शन देने बाबा महाकाल निकले। मंदिर के बाहर कलेक्टर आशीष सिंह ने सपरिवार पूजन अर्चन किया जिसके बाद पालकी शिप्रा तट की ओर निकली। यहां पर शिप्रा मैया के समक्ष बैठ बाबा महाकाल का पूजन अर्चन किया गया।

निकाय चुनाव हारने के बाद भी जमकर थिरके निर्दलीय प्रत्याशी, वीडियो वायरल, बोला- अगली बार लोगों का दिल और चुनाव दोनों जीतूंगा
मध्यप्रदेश के खंडवा में एक पार्षद प्रत्यशी का वीडियो जमकर वाइरल हो रहा है। इस वीडियो में एक व्यक्ति गले में फूल माला डाले खूब डांस करता नजर आ रहा है। वीडियो में डांस कर रहे व्यक्ति की खास बात यह है कि वह पार्षद पद का चुनाव हारा हुआ केंडिडेट है।

TI सुसाइड मामला: महिला ASI और टीआई के बीच संबंधों पर अभी भी बने हुए है सवाल? कोर्ट में किया जाएगा पेश...
इंदौर के बहुचर्चित टीआई हाकम सिंह पंवार शूट एंड सुसाइड मामले में पुलिस ने गिरफ्त में आई दोनों महिला आरोपियों के घर जाकर तलाशी ली है। वही रिमांड खत्म होने के चलते उन्हें कोर्ट में पेश किया है। दरअसल, भोपाल के श्यामला हिल्स थाने पदस्थ रह चुके टीआई सुसाइड मामले की जांच के लिये SIT गठित की गई थी
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News