कृषि मंत्री बनने के बाद पटेल ने दी किसानों को राहत, मंडी में नहीं देना होगी तुलावटी

4/25/2020 1:15:07 PM

भोपाल(इज़हार हसन खान): कृषि मंत्री बनने के बाद कमल पटेल ने किसानों को कोरोना संकट में बड़ी राहत दी है। मंत्रालय में आयोजित बैठक में निर्देश दिये हैं कि रबी उपार्जन में किसानों से उनकी उपज की तुलावटी नहीं ली जायेगी। पटेल ने बताया कि तुलावटी की राशि का वहन राज्य सरकार करेगी। कृषि मंत्री ने विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया द्वारा प्रदेश में विभिन्न मण्डियों में किसानों से अलग-अलग दर पर तुलावटी की राशि लिये जाने की शिकायत पर यह निर्देश दिये।

कृषि मंत्री ने बताया कि इस प्रकार की शिकायतें अन्य विधायकों द्वारा भी की जा रही थीं। किसान सीधे व्यापारी को बेच सकेंगे अपनी उपज मंत्री पटेल ने कहा कि रबी उपार्जन के अंतर्गत मण्डी से पर्ची कटवाकर किसान सीधे अपनी उपज व्यापारियों को बेच सकेंगे। किसानों से तुलावटी का पैसा नहीं लिया जायेगा। बैठक में मण्डी बोर्ड के महाप्रबंधक संदीप यादव और अपर संचालक मण्डी बोर्ड केदार सिंह उपस्थित थे।

meena

This news is Edited By meena