मरीजों को मिलेगा परेशानी से निजात, अस्पताल में 10 साल बाद बनेगा इंजेक्शन रूम

12/13/2018 1:17:35 PM

सागर: बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में आखिरकार कॉलेज शुरु होने के करीब 10 साल बाद अस्पताल में मरीजों की सुविधा के लिए सेपरेट इंजेक्शन रूम बनाया जाएगा। जानकारी के अनुसार डीन डॉ. जीएस पटेल ने इस पर संज्ञान लेते हुए अस्पताल प्रशासन व कैजुअल्टी प्रभारी को इंजेक्शन रूम बनाए जाने के निर्देश दिए हैं। हैरानी का बात यह है कि अस्पताल को शुरू हुए करीब 10 साल हो गए हैं, लेकिन किसी का ध्यान इंजेक्शन रूम स्थापित करने की तरफ नहीं गया है।



एमसीआई की गाइड लाइन और नर्सिंग होम एक्ट के अनुसार प्रत्येक सरकारी और निजी अस्पतालों में सेपरेट इंजेक्शन रूम होना आवश्यक है। लेकिन बीएमसी में आज तक इंजेक्शन रूम बनाने का किसी को ध्यान तक नहीं आया था। 10 साल बाद अस्पताल में ओपीडी परिसर या कैजुअल्टी के पास में महिला-पुरुषों के लिए सेपरेट इंजेक्शन रुम तैयार कराने के निर्देश दिए हैं। डीन डॉ. जीएस पटेल ने बताया कि उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को इस मामले में निर्देशित कर दिया है। एक-दो दिन में मरीजों को इंजेक्शन रूम की सुविधा प्रारंभ कर दी जाएगी।

 

suman

This news is suman