10000 की रिश्वत लेते पटवारी रंगे हाथ गिरफ्तार, जमीन नामांतरण के नाम पर मांगी थी रिश्वत

10/20/2022 6:18:52 PM

ग्वालियर(अंकुर जैन): लोकायुक्त की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए पटवारी को जमीन नामांतरण के नाम पर 10000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार ग्वालियर के गोले का मंदिर इलाके के मेला ग्राउंड के पीछे इंद्रमणि नगर में रहने वाले पटवारी अरविंद गोयल द्वारा जमीन नामांतरण के बदले फरियादी सत्येंद्र सिंह से रुपए मांगने की शिकायत मिली थी जिसके बाद लोकायुक्त की टीम ने इनकी बातचीत टेप कर फरियादी सत्येंद्र सिंह को विशेष केमिकल लगे हुए 10000 रुपए लेकर पटवारी के पास भेजा और आज सुबह जैसे ही सत्येंद्र सिंह ने केमिकल लगे हुए रुपए पटवारी अरविंद गोयल को थमाए वैसे ही यहां पहले से तैयार लोकायुक्त की टीम ने पटवारी को रंगे हाथ दबोच लिया और जब उसके हाथ धुलाए तो केमिकल का रंग हाथों पर आ गया जिसके बाद लोकायुक्त ने आरोपी पटवारी को अपनी हिरासत में ले लिया है।

लोकायुक्त की टीम ने टीआई राघवेंद्र सिंह के नेतृत्व में यह कार्रवाई की। नूराबाद के रहने वाले फरियादी सत्येंद्र सिंह ने बताया कि 1 वर्ष पूर्व महाराजपुरा इलाके में उन्होंने प्लॉट लिया था और उसके नामांतरण के लिए पिछले 1 वर्ष से पटवारी द्वारा परेशान किया जा रहा था जिस पर उसने लोकायुक्त को इस मामले की जानकारी दी थी तो वहीं कार्रवाई करने पहुंची टीम में शामिल लोकायुक्त टीम ने बताया कि फरियादी की शिकायत की सत्यता की जांच कराने के बाद लोकायुक्त ने आज पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है।

meena

This news is Content Writer meena