rewa lokayukta: 15 सौ की रिश्वत लेते हुए पटवारी गिरफ्तार, इस काम को पूरा करने के लिए मांगे थे रुपये

4/6/2022 5:39:41 PM

रीवा (सुभाष मिश्रा): मध्य प्रदेश के रीवा जिले में लोकायुक्त पुलिस (lokayukta police) के द्वारा लगातार रिश्वतखोर के खिलाफ कार्रवाई की जा रही हैं। इसी सिलसिले में आज रीवा जिले के नईगढ़ी तहसील अंतर्गत रामपुर सर्किल में पदस्थ पटवारी राम नरेश रावत को 15 सौ रुपए की रिश्वत (bribe) लेते हुए लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि शिकायतकर्ता रामनिवास तिवारी ने शिकायत की थी कि उनकी जमीन कि इस्तलाबी दर्ज करने के एवज में पटवारी उनसे 2 हजार की रिश्वत मांग कर रहा है। 

लोकायुक्त रीवा संभाग की कार्रवाई 

लोकायुक्त निरीक्षक प्रमेंद्र सिंह (inspector lokayukta) ने बताया कि लोकायुक्त के द्वारा पहले शिकायत का सत्यापन कराया गया। जिसमें रिश्वत की मांग की बात करना सही पाई गई। जिसके आधार पर आज लोकायुक्त रीवा संभाग (lokayuta rewa division) की टीम ने नईगढ़ी तहसील अंतर्गत देवतालाब पहुंचकर 15 सौ रुपए के रिश्वत लेते पटवारी राम नरेश रावत (patwari ramnaresh rawat) को रंगे हाथों पकड़ा है। पुलिस ने आगे की कार्रवाई के लिए जांच शुरू कर दी है।   

Devendra Singh

This news is News Editor Devendra Singh