चार हज़ार की रिश्वत लेते पटवारी को रंगेहाथों किया गिरफ्तार

7/26/2018 10:37:24 AM

धार : निसरपुर में पुनर्वास क्षेत्र में प्लाट दिलवाने की एवज में चार हजार की रिश्वत लेते पटवारी को रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया। जानकारी के मुताबिक पटवारी सूर सिंह बघेल ने रिटायर्ड सहायक संचालक गोपाल सिंह बघेल से 15 हजार की रिश्वत की मांग की थी। जिसकी बाद फरियादी ने इसकी शिकायत लोकायुक्त पुलिस इंदौर से की। जिस पर कार्रवाई करते हुए टीम ने पटवारी सूर सिंह बघेल को रंगेहाथों रिश्वत लेते गिरफ्तार किया।

गोपाल सिंह बघेल के मुताबिक नर्मदा नदी के डूब क्षेत्र में उसका मकान होने के बाद पुनर्वास क्षेत्र में उन्हें प्लाट आवंटित होना था। जिसको लेकर रिश्वतखोर पटवारी सूर सिंह बघेल प्लाट आवंटन को लेकर 15 हज़ार रुपए की मांग कर रहा था। पहली किश्त के रूप में पटवारी को 5 हज़ार रुपए भी दिए भी जा चुके थे। जब फरियादी दूसरी किश्त की अदायगी कर रहा था तभी लोकायुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए उसे रंगेहाथों धर दबोचा।

वहीं लोकायुक्त पुलिस इंदौर डीएसपी प्रवीण सिंह बघेल ने बताया फरियादी की शिकायत के बाद मामले में कार्रवाई की गई और रिश्वत के रुपए सहित आरोपी को गिरफ्तार कर जांच जारी है।


 

rehan

This news is rehan