रामेश्वर बोले- जिन्ना के अंश हैं दिग्विजय, पीसी शर्मा का पलटवार- जिन्ना की कब्र पर आड़वाणी ने भी पुष्पांजलि अर्पित की थी

6/13/2021 1:48:56 PM

भोपाल (इजहार हसन खान): मध्यप्रदेश की सियासत में इन दिनों हलचल मची हुई है। दिग्विजय सिंह के कश्मीर धारा 370 पर वायरल ऑडियो चैट के बाद भाजपा और कांग्रेस की बीच जुबानी जंग शुरू हो गई है। दिग्विजय सिंह के बचाओं में उतरे मध्यप्रदेश पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि बीजेपी के बरिष्ट नेता लालकृष्ण आडवाणी ने ही सबसे पहले जिन्हा की कब्र पर पुष्पांजलि अर्पित की थी।

दरअसल रामेश्वर शर्मा ने दिग्विजय सिंह वायरल ऑडियो के बाद दिग्विजय को पागल और जिन्ना का अंश बता दिया था। पीसी शर्मा ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर हमला करते हुए कहा कि कोरोना काल में सरकार ने मौत के आंकड़ों को छुपाया है। सरकार कोरोना मामले में पूरी तरह विफल रही है। पूर्व मंत्री ने बीजेपी के राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को ग्वालियर दौरे के दौरान बेशर्म की फूल भेंट करने मामले पर चुटकी लेते हुए कहा कि बीजेपी का चुनाव चिन्ह गलत है। इसे बेशर्म का फूल ही होना चाहिए था। पीसी शर्मा ने भोपाल निगम प्रशासन पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि पेड़ गिरने से दो लोगों की मौत दुर्भाग्यपूर्ण है। निगम को ध्यान देना चाहिए ताकि मानसून में कोई और घटना घटित न हो।

Vikas Tiwari

This news is Content Writer Vikas Tiwari