स्कूलों में संविधान का पाठ पढ़ाने की शुरुआत, पीसी शर्मा ने पढ़ी संविधान की प्रस्तावना

1/25/2020 12:40:13 PM

भोपाल: स्कूल सभाओं के दौरान विद्यार्थियों को संविधान का पाठ पढ़ाने के फैसले को आज लागू कर दिया गया। इसकी शुरुआत शनिवार को भोपाल के पांच नंबर स्टॉप स्थित राजीव गांधी हाई स्कूल से हुई। सभा में कमलनाथ सरकार के मंत्री पीसी शर्मा सहित वार्ड पाषर्द गुड्डू चौहान भी शामिल हुए और संविधान की प्रस्तावना के साथ छात्रों को संविधान की रक्षा की शपथ दिलाई। इसके बाद मंत्री पीसी शर्मा सुभाष स्कूल में पहुंचे और विद्यार्थियों को संविधान की प्रस्तावना की शपथ दिलाई।



बता दें कि प्रदेश भर में हो रहे सीएए के विरोध और राजगढ़ थप्पड़कांड के बाद उपजे विवाद के बाद प्रदेश सरकार ने स्कूलों में बच्चों को संविधान की शिक्षा देने का फैसला लिया था। संविधान की पूरी जानकारी देने के लिए सप्ताह के आखिरी दिन यानी शनिवार को यह क्लास लगाई जाएगी। यह शिक्षा प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों में प्रार्थना के बाद और उच्च और उच्चतर माध्यमिक शालाओं में बाल सभा के दौरान प्राचार्यों के निर्देशन में संविधान का यह पाठ पढ़ा करेंगे।

meena

This news is Edited By meena