जेपी अस्पताल के बंद पर बोले पीसी शर्मा कहा,- मरीजों को होगी परेशानी

6/5/2022 1:37:26 PM

भोपाल (विवान तिवारी): जेपी हॉस्पिटल (jp hospital bhopal) में बंद हो रहे प्रसूता ओर शिशु विभाग का विरोध होना शुरू हो गया है। इसके खिलाफ कांग्रेस (congress) ने चेतावनी दी है। कांग्रेस नेता पीसी (pc sharma) ने बताया कि जयप्रकाश चिकित्सालय जिले का बड़ा हॉस्पिटल है। प्रसूता और शिशु विभाग बंद होने से मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। मध्य प्रदेश में बढ़ते कोयले संकट (coal crisis) और विदेशों से आयात करने पर पीसी शर्मा ने केंद्र सरकार (modi government) पर निशाना साधा। कांग्रेस नेता (congress leader) ने कहा कि यह सब भ्रष्टाचार करने के तरीके हैं। भोपाल में 5-8 घंटे बिजली नहीं है, हर एक मुद्दे पर सरकार फेल हो रही है। 

नहीं डरता कांग्रेस का कार्यकर्ता: कांग्रेस नेता

इसके साथ पूर्व मंत्री ने शिवराज सरकार पर कार्यकर्ताओं पर जूठे मुकदमे दर्ज करवाने का आरोप लगाया। प्रदेश सरकार झूठे मुकदमे दर्ज करवा रही है। हम चुनाव में पूरी ताकत के साथ लड़ेंगे। कांग्रेस का कोई भी कार्यकर्ता डरेगा नही। उन्होंने कहा कि इनको लगता है कि यदि मुकदमा दर्ज करेंगे तो हम घर में बैठ जाएंगे। 

Devendra Singh

This news is News Editor Devendra Singh