महिला स्वयं सहायता समूहों को प्रभारी मंत्री पीसी शर्मा ने बांटे 14 करोड़ 50 लाख रुपए

10/24/2019 4:32:51 PM

होशंगाबाद (गजेंद्र राजपूत): होशंगाबाद में जिला प्रशासन ने ऋण वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया। जिले के प्रभारी मंत्री पीसी शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की और महिला स्वयं सहायता समूहों के लिए सौगातों की झड़ी लगा दी। इस दौरान जिले के करीब एक हजार स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को करीब 14 करोड़ 50 लाख से ज्यादा राशि के चेक बांटे गए। इस मौके पर प्रभारी मंत्री ने कहा कि प्रदेश में बेरोजगारी हटाने को लेकर कमलनाथ सरकार वचनबद्ध है। बेरोजगारी को हटाने के लिए कमलनाथ सरकार अभी तक 70 प्रतिशत तक युवाओं को रोजगार दे चुकी है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि इंदौर में रोजगार को लेकर विदेश की कई कंपनियों का सम्मेलन रखा गया था, जिससे  आने वाले दिनों में प्रदेश के कई उद्योग खुलेंगे और उसमें प्रदेश के युवाओं को पहली प्राथमिकता से रोजगार मिलेगा।

कार्यक्रम के बाद प्रभारी मंत्री पीसी शर्मा ने जिला अस्पताल में कायाकल्प स्कीम के तहत वार्डों में का निरीक्षण किया और अस्पताल प्रबंधन को जरूरी दिशा निर्देश जारी किए । वहीं पीसी शर्मा ने दिवाली के मौके पर आम जनता से मिट्टी के दीयों का इस्तेमाल करने की अपील की है।

Vikas kumar

This news is Vikas kumar