कांग्रेसी मंत्री का बयान, कहा- सेना को फ्री हैंड दे देना चाहिए

3/1/2019 1:44:50 PM

होशंगाबाद: जिले की सिवनी मालवा में जय किसान कर्ज माफी योजना के प्रमाण पत्र वितरण के कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने शिरकत की। वहां उन्होंने पुलवामा हमले पर एक बड़ा बयान देते हुए कहा कि सेना के 365 जवान 1 एक साथ बस से जा रहे थे। जिस पर आतंकवादियों के द्वारा हमला कर दिया गया जिसमें 45 लोगों की मौत हो गई। लेकिन अगर उन्हें भी वीआईपी नेता की तरह बुलेट प्रूफ सिक्योरिटी दी जाती तो शायद अंजाम कुछ ओर होता।


उन्होंने कहा कि यदि सेना के जवान की जगह कोई वीवीआइपी नेता होता तो क्या उसको इसी तरह बस से भेजा जाता। उसके लिए बुलेट प्रूफ सिक्योरिटी दी जाती है तो हमारे सेना के जवानों को भी इसी तरह सुरक्षा क्यों प्रदान नहीं की जाती। कार्यक्रम में पहुंचे जनसंपर्क मंत्री ने कहा कि हमारी सेना विश्व की सबसे अच्छी सेना है सरकार को सेना को हमेशा फ्री हैंड रखना चाहिए। पाकिस्तान के कब्जे में भारतीय सेना के पायलट अभिनंदन के बारे में पूछने पर पीसी शर्मा ने कहा कि यह सरकार का बड़ा फेलियर है।

 

ASHISH KUMAR

This news is ASHISH KUMAR