पीसी शर्मा ने साध्वी प्रज्ञा पर साधा निशाना, दिग्विजय सिंह को बताया ''संत''

5/9/2019 12:37:10 PM

सीहोर: एमपी के जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने भोपाल से बीजेपी प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा पर जमकर निशाना साधा। पत्रकारों से बातचीत के दौरान मंत्री ने कहा कि, उनके बोल पर हमें कुछ नहीं कहना, लेकिन मुंबई के एटीएस चीफ हेमंत करकरे की शहादत पर गलत बोलने को लेकर आपत्ति है। उन्होंने आगे कहा 'मेरा कहना है पुलिस को भी सेना की तरह ड्यूटी के दौरान आतंकवादी या नक्सलाइट से लड़ते हुए अपनी जान गंवाने पर आर्मी के अधिकारी की तरह शहीद का दर्जा दिया जाना चाहिए।'



'दिग्विजय सिंह एक संत हैं'
शर्मा ने साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को लेकर कहा कि, अगर वे भजन करें, प्रवचन करें, आशीर्वाद दें तो हम भी साष्टांग दंडवत करेंगे, लेकिन जिस तरह से उनका आचरण है वह चिंता की बात है।जहां तक दिग्विजय सिंह की बात है तो वे तो खुद संत की तरह हैं, जिन्होंने 3300 किलोमीटर की नर्मदा और गोवर्धन पर्वत की परिक्रमा की है। इसके अलावा जनसंपर्क मंत्री ने पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा राजीव गांधी पर की गई टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, पूर्व पीएम स्वर्गीय राजीव गांधी तो खुद आतंकवादियों के निशाना बनकर शहीद हुए हैं। उनको लेकर इतने वर्षों के बाद ओछी बात करना पीएम को शोभा नहीं देता।

 

suman

This news is suman