पीसी शर्मा का दावा, कृष्णा गौर के खिलाफ बड़ी बीजेपी कर रही है साजिश

6/13/2022 1:59:16 PM

भोपाल (प्रतुर पाराशर): मध्य प्रदेश में इन दिनों में चुनाव से पहले बयानबाजी खूब देखी जा रही है। एक ओर ग्वालियर महापौर (gwalior mayor) पद के लिए नाम को लेकर कड़ा रूख देखा जा रहा है, तो वही भोपाल में कृष्णा गौर (krishna gaur) को लेकर कांग्रेस नेता पीसी शर्मा (congress leader pc sharma) ने बयान दिया है। पीसी शर्मा ने बीजेपी (bjp) पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा कृष्णा गौर के खिलाफ साजिश कर रही है। 

कृष्णा गौर की जगह किसी दूसरे को बैठाना चाहती है बीजेपी: पीसी शर्मा

इस दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने BJP पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी, कृष्णा गौर को महापौर का टिकट देकर उन्हें विधानसभा से हटाना चाहती है। बीजेपी, कृष्णा गौर पर दबाब बनाकर जानबूझकर चुनाव लड़ना चाहती है। BJP, कृष्णा गौर की जगह गोविंदपुरा से किसी बड़े आदमी को बिठाना चाहती है।

सिंधिसा के कारण लेट रही है बीजेपी की सूची: कांग्रेस नेता 

पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने ज्योतिरादित्य सिंधिया (jyotiraditya scindia) को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि BJP की प्रत्याशी सूची में हो रही देरी के पीछे केंद्रीय मंत्री सिंधिया है। उन्होंने आगे बताया कि कांगेस में तब यही स्थिति बनती थी। अब ज्योतिरादित्य सिंधिया, बीजेपी में पहुच गए हैं, तो वहा भी लिस्ट नहीं निकल रही है।   

Devendra Singh

This news is News Editor Devendra Singh