सॉफ्ट हिंदुत्व की राह पर पीसीसी चीफ कमलनाथ, बागेश्वर धाम की कथा के बाद पंडित प्रदीप मिश्रा करेंगे शिवमहापुराण

Saturday, Sep 02, 2023-06:42 PM (IST)

छिंदवाड़ा(साहुल सिंह): मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ बागेश्वरधाम सरकार पंडित धीरेंद्र शास्त्री महाराज के बाद अब सीहोर के कुबेरेश्वर धाम के प्रख्यात कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा से छिंदवाड़ा में कथा करवाने जा रहे हैं। कथा वाचन के लिए पं प्रदीप मिश्रा चार सितंबर को छिंदवाड़ा आएंगे। जिस स्थान पर धीरेंद्र शास्त्री महाराज ने रामकथा की थी अब उसी सिमरिया धाम में उसी स्थान और उसी पंडाल में पंडित प्रदीप मिश्रा शिवमहापुराण कथा का वाचन करेंगे। पांच दिवसीय कथा को लेकर सभी तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच गई है।

PunjabKesari

श्री मारुतिनंदन सेवा समिति द्वारा सिमरिया हनुमान मंदिर में 5 से 9 सितंबर तक प्रतिदिन दोपहर 1 बजे से शाम 4 बजे तक कथा का आयोजन किया जाएगा। वही अंतिम दिन 9 सितंबर को कथा प्रातः 9 से दोपहर 12 बजे तक होगी। इसके पश्चात भक्तों के लिए महाप्रसाद भंडारे का आयोजन किया गया है। कथा में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और जिले के सांसद नकुलनाथ परिवार सहित सम्मिलित होंगे।

PunjabKesari

जानकारी के अनुसार, चार सितंबर को अपने आगमन के उपरांत पंडित प्रदीप मिश्रा नगर भ्रमण पर निकलेंगे। नगर भ्रमण दोपहर तीन बजे पुराना नरसिंहपुर नाका से प्रारंभ होगा जो काली माता मंदिर से, जनपद ऑफिस, श्याम टॉकीज, चार फाटक, शास्त्री की प्रतिमा, अलका टॉकीज, पुराना बैल बाजार चौक, मानसरोवर कॉम्पलेक्स के सामने से, इंदिरा तिराहा, फवारा चौक, जिला अस्पताल के सामने से, राजीव भवन, शिवाजी चौक, व्यकटेश मॉल, पुराना नागपुर नाका, बोदरी पुल, चंदननगर होते हुए इमलीखेड़ा चौक में पूर्णता को प्राप्त होगा। समिति द्वारा सिमरिया धाम में होने वाले इस आयोजन एवं इसकी व्यवस्था को लेकर शहर के धार्मिक सामाजिक संगठनों और धर्म प्रेमी बंधुओं को अलग अलग जवाबदारी सौंपी गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News