6 दिसंबर को होगी PCC की बैठक, कांग्रेस के 229 प्रत्याशी लेंगे हिस्सा

11/30/2018 12:51:00 PM

भोपाल: प्रदेश में विधानसभा चुनाव समाप्त हो चुके हैं। अब सभी पार्टियों की नजर चुनाव परिणाम पर है। 11 दिसंबर की दोपहर तक ही तय हो जाएगा कि प्रदेश में किसकी सरकार बनेगी। इसको लेकर सभी पार्टियां मतगणना की तैयारियों में जुट गई हैं। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ ने अपने सभी उम्मीदवारों को 6 दिसंबर को भोपाल बुलाया है। जहां पर आगे की रणनीति के बारे में चर्चा की जाएगी। 



भोपाल में होने वाली इस बैठक में सभी प्रत्याशियों को मतगणना वाले दिन के लिए तैयार किया जाएगा, जिस तरह कांग्रेस ईवीएम को लेकर सवाल उठा चुकी है, अब मतगणना में कोई गड़बड़ी न हो इसके लिए अपने उम्मीदवारों को कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए जाएंगे। इसके लिए कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ प्रत्याशियों से चर्चा करेंगे।

वहीं ईवीएम को लेकर भी कांग्रेस लगातार सवाल उठाती रही है। इसके चलते कई नेता इवीएम की पहरेदारी भी करेंगे। मतदान के बाद पूरे प्रदेश में दोनों मशीनों को स्ट्रॉंग रूम में रख दिया गया है। वहीं राजनीतिक दलों ने अपने कुछ नेताओं को भी स्ट्रॉंग रूम के बाहर तैनात कर दिया है।

Vikas kumar

This news is Vikas kumar