केक, आतिशबाज़ी और ढोल धमाके… गड्ढों का जन्मदिन मना रहे भोपालवासी
Wednesday, Sep 10, 2025-05:57 PM (IST)

भोपाल। (इजहार खान): मध्य प्रदेश के भोपाल के मुख्य मार्ग अंतरराष्ट्रीय ऐशबाग स्टेडियम रोड़ पर हो रहे बड़े बड़े गढ्ढों से वहां निवासरत लगभग 1.5 लाख की आबादी लगभग 10 सालों से परेशानी से जूझ रहे हैं। ऐसा कोई दिन नहीं जब जल भराव और जाम की स्थिति नहीं बनती हो। बारिश में तो रोड़ की हालत काफी खराब हो जाती है जिससे आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं।
इन सब परेशानियों से परेशान होकर ऐशबाग के सैंकड़ों रहवासियों ने आज अनोखे तरीके से सड़कों का केक काटकर ढोल धमाकों व हर्षोल्लास के साथ प्रतिभोज आयोजित कर उनका जन्मदिन मनाया। ऐशबाग रहवासियों के साथ कांग्रेस नेता मनोज शुक्ला ने गड्ढों के दस वर्ष पूर्ण हो जाने पर उनपर केक काटकर और ढोल नगाड़े बजाकर हर्षोल्लास के साथ विरोध दर्ज किया। शुक्ला ने कहा की भोपाल की सड़कों की हालत बहुत दयनीय हो रही है।
ऐसा कोई गली-मोहल्ला या रोड नहीं जहाँ गड्डे, जल जमाव और ट्रैफिक जाम की स्थिति ना हो। आम जनता सड़को पर गिरते पड़ते हुए सरकार को कोसते हुए रेंग रही है। करोड़ो रुपये खर्च करने बाद भी शहर की हालत खराब होती जा रही है, जनता का पैसा भारी भ्रष्टाचार के चलते भाजपा नेता और अधिकारियों की जेब में जा रहा है।