गलियों में फॉगिंग करने पहुंचे ऊर्जा मंत्री, लोगों ने बिजली समस्या को लेकर घेरा

11/1/2021 4:07:00 PM

ग्वालियर(अंकुर जैन): आज मध्यप्रदेश अपना 66वां स्थापना दिवस मना रहा है। इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर फील्ड में उतरे और गली गली फॉगिंग दवाओं का छिड़काव किया। इतना ही नहीं गंदगी को देख उर्जामंत्री ने झाड़ू भी लगाई। हालांकि यह पहला मौका नहीं था इससे पहले भी उर्जा मंत्री अपने ऐसे कार्यों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं।

स्थापना दिवस के मौके पर ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह न्यू  रेशम मिल के वार्ड नंबर 16 निरिक्षण पर निकले। यहां डेंगू की रोकथाम के लिए उन्होंने फॉगिंग की। इस दौरान वे घर घर गए और लोगों की समस्याओं को जान हालचाल पूछा।

जहां लोगों ने बढ़े हुए बिजली बिल की समस्या को लेकर उन्हें घेर लिया। मंत्री तोमर ने आश्वासन दिया कि जल्द निराकरण होगा। टूटी नाली, खुले चेम्बर सहित गंदगी को लेकर उन्होंने नगर निगम, पीएचई और जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर ही कड़ी फटकार भी लगाई और निर्देश दिया कि आगे लापरवाही की तो कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

meena

This news is Content Writer meena