MP में जैन संत के स्वागत में उमड़ा जनसैलाब, लोगों ने उड़ाई सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां

5/13/2020 2:58:17 PM

भोपाल: लॉकडाउन के दौरान मध्य प्रदेश में भारी भीड़ जमा होने का मामला सामने आया है। सागर जिले के बांदा में जैन संत प्रमाणसागर के स्वागत के लिए मंगलवार को जनसैलाब उमड़ा। भीड़ पूरी तरह से सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करते नजर आई।

इस दौरान सागर के एसएस पी प्रवीण भूरिया ने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग मानदंडों और धारा 144 का उल्लंघन करने पर आयोजकों के खिलाफ जांच और कार्रवाई करने के निर्देश दे दिए गए हैं। मंगलवार को सागर जिले के बांदा में जैन संत प्रमाणसागर के स्वागत के लिए जन सैलाब उमड़ा और उनके स्वागत के लिए बड़ी संख्या में लोग घरों से बाहर निकल आए।

इस दौरान लोगों ने पूर्ण रूप से सोशल डिस्टेंसिंग को दरकिनार कर दिया। बता दें कि मध्यप्रदेश में ऐसे समय में ये भीड़ इकट्ठा हुई है जब प्रदेश का नाम कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित पांच राज्यों में शामिल है।

मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, मध्यप्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 3986 हो गई है। 1860 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 225 लोगों की मौत हो चुकी है।

 

Jagdev Singh

This news is Edited By Jagdev Singh