इंदौर के लोग ऐसे ही नहीं सफाई में अव्वल, सड़कों पर पड़े फल भी नहीं छोड़ते

2/8/2021 7:17:16 PM

इंदौर (सचिन बहरानी): स्वच्छता में देशभर में नाम कमा चुके शहर में आज राहगीर सड़क पर पड़े पपीतों पर टूट पड़े। लोगों को जैसे समझ आया उन्होंने पपीता उठा कर अपने थैलों में भर लिया।  

मिली जानकारी के अनुसार इंदौर शहर के बाहरी सीमा बाईपास पर सोमवार दोपहर को एक पपीते से भरा ट्रक पलट गया। गनीमत रही की हादसे के वक्त सड़क पर कोई राहगीर नहीं था। ट्रक पपीतों से ओवरलोड था।

ट्रक के पलटने के बाद सड़क पर पपीते ही पपीते बिखर गए, जिन्हें देखकर राहगीर पपीतों पर टूट पड़े। राहगीर गाड़ियों में भर कर पपीते ले गए।

 

shahil sharma

This news is Content Writer shahil sharma