power cut crisis: मनमाने बिल और अघोषित बिजली कटौती से परेशान हुए आम लोग, कलेक्टर से लगाई समाधान की गुहार

4/27/2022 4:15:49 PM

सिंगरौली (अनिल सिंह): इन दिनों बिजली विभाग की आंखमिचौली लगातार जारी है। दिनभर में कई बार अघोषित बिजली कटौती हो रहीं हैं। कहने के लिए तो सिंगरौली में 48000 मेगावाट का बिजली उत्पादन होता है। आम लोगों ने बिजली विभाग की मनमानी करने का आरोप लगाया है। ऐसा हम नहीं कह रहे हैं ऐसा तो पीड़ित सुनील कुमार सोनी ने कलेक्टर राजीव रंजन मीणा के सामने अपनी पीड़ा सुनाते हुए कही। 

45 हजार आया बिल: ग्राहक  

सुनील कुमार सोनी ने बताया कि 2021 में कच्चा मकान गिरने की वजह से उसके घर में लगा बिजली का मीटर भी गिर गया था। अगले महीने बिजली का बिल 145 रूपए आए और दूसरे महीने 5000 आ गया। लेकिन हद तब हो गई जब तीसरे महीने मुझे 45 हजार रुपये का बिजली का बिल थमा दिया और जब पीड़ित इसकी शिकायत लेकर बैढ़न बिजली ऑफिस पहुंचा तो बिजली ऑफिस के कर्मचारियों ने उसके साथ बदतमीजी करने पर भी उतारू हो गए।

इससे पहले भी सामने आते रहे हैं कई मामले 

पीड़ित का आरोप है कि पिछले 1 महीने से वह भटक रहे हैं और अब तक हमें न्याय नहीं मिला है और लगातार बिजली विभाग के अधिकारियों द्वारा बोला जाता है कि जमीन बेचकर बिजली का बिल भुगतान करो। पीड़ित ने बताया कि किसी भी हाल पर भी में जमीन नहीं भेजूंगा। जमीन को मैं अपनी मां समझता हूं और मां का सौदा नहीं किया जाता है। हालांकि इस पूरे मामले में कलेक्टर राजीव रंजन मीणा ने तुरंत ही आवेदक का आवेदन प्राप्त कर बैढ़न जिला डीई को जांच करने का तुरंत निर्देश दिया है। यह कोई पहला मामला नहीं है। इस तरीके से बिजली विभाग के अधिकारियों की मनमानी आए दिन सामने आती रहती है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Devendra Singh

Recommended News

Related News