देश की एकता के लिए MP में दौड़े लोग, आज है लौह पुरुष की प्रतिमा का उद्घाटन

10/31/2018 10:42:57 AM

भोपाल: आज पूरे देश में पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी की पूण्य तिथि और देश के पहले गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाई जा रही है। कांग्रेस पार्टी इंदिरा का शहीदी दिवस और लौह पुरुष का जन्म दिवस मनाएगी। वहीं मध्यप्रदेश में भी कांग्रेस राजधानी के कोहेजिमा चौराहे पर इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर और उसके बाद वल्लभ पार्क में लौह पुरुष की प्रतिमा स्थल पर श्रद्धांजलि अर्पित करेगी। 

प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंत्रालय के सामने स्थित पार्क में सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करेंगे। 

लौह पुरुष के जन्म दिवस के अवसर पर प्रदेश के हर जिले में रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया। इस दौड़ में पुलिस प्रशासन के लोग, नेता और आम नागरिकों ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। 

बता दें कि, सरदार वल्लभभाई पटेल के जन्म दिवस के अवसर पर गुजरात में 182 मीटर ऊंची प्रतिमा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का उद्घाटन किया जाएगा। यह दुनिया की सबसे ऊंची मूर्ति है और यह अमेरिका की की स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी से दोगुनी है। इसी अवसर पर देश के साथ प्रदेश मे भी लोगों ने रन फॉर यूनिटी में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।

Vikas kumar

This news is Vikas kumar