बिजली विभाग के इस कारनामे से लोगों में आक्रोश, करेंगे चुनाव का बहिष्कार

11/14/2018 4:11:10 PM

सीहोर: जिले में  बिजली विभाग का एक चौंकाने वाला कारनामा सामने आया है। जानकारी के अनुसार सीहोर जिले की आष्टा तहसील से लगे गांव घनश्यामपूरा में रहवासियों के घरों में बिजली विभाग ने मीटर तो लगा दिए हैं, लेकिन बिजली देना भूल गए हैं। इतना ही नहीं  बिना बिजली के हजारों रुपए के बिल थमा दिए गए है, जिससे ग्रामीण जन आकोश में है। बिजली के खम्बे से नीचे पड़ी तारें बिजली विभाग की पोल खोलती है और यह भी साफ होता है कि अटल ज्योत योजना की कैसे धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।  

 

करेगे मतदान का बहिष्कार
गुस्साए ग्रामीणों  का कहना है कि कई बार जनप्रतिनिधियों और बिजली विभाग को अवगत कराया गया, लेकिन किसी ने कोई ध्यान नही दिया। बच्चे अंधेरे में रहने को मजबूर है, बिना बिजली के जीवन  बदतर हो गया है। वहीं 3000,4000 हजार रुपए के बिल आ रहे है। ग्रामीणों के अनुसार सभी ने बिजली विभाग से लेकर जनप्रतिनिधियों तक गुहार लगाई, लेकिन किसी ने इनकी नही सुनी। इससे परेशान ग्रामीणों ने अब मतदान का बहिष्कार करने का मन बना लिया है।

 

suman

This news is suman