दवाई लेने घर से बाहर निकला शख्स गिरफ्तार, बड़ा सवाल- क्या चुनावी प्रचार नहीं फैलता कोरोना?

4/3/2021 4:29:23 PM

जबलपुर (विवेक तिवारी): मध्यप्रदेश के जबलपुर में एक शख्स को सिर्फ इस लिए गिरफ्तार कर लिया गया क्योंकि वह कोरोना काल में अपनी मां के लिए दवाई लेने निकला था। जबलपुर का फखरुद्दीन जब दवाई लेने घऱ से निकला तो TI अनिल गुप्ता ने फखरुद्दीन को धारा 151 के तहत गिरफ्तार कर लिया, औऱ मारपीट भी की। 

मामला जबलपुर का है जहां एक युवक फखरुद्दीन अपनी बीमार मां के लिए दवा लेने निकला था। लेकिन इसी बीच पुलिस ने उसे पकड़ लिया और गिरफ्तार कर उसके साथ मारपीट की। इस बीच जेल से छूटने के बाद फखरुद्दीन सीधा एसपी ऑफिस गया और एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा से मामले की शिकायत की। जिसके बाद एसपी बहुगुणा ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

दवा लेने पर गिरफ्तारी, चुनावी सभा करने वाले नेताओं की क्यों नहीं?
मामले में बड़ा सवाल ये उठता है कि जब कोरोना नियमों के तहत घर से बाहर निकलने वाले शख्स को गिरफ्तार किया जा सकता है, तो फिर चुनावी रैली करने वाले नेताओं को क्यों नहीं। अगर दवा लेने निकले शख्स से कोरोना के नियम टूट रहे हैं तो क्या चुनावी सभाओं से नियम मजबूत होते हैं?

Vikas Tiwari

This news is Content Writer Vikas Tiwari