गौतस्करी को लेकर सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने वाले को जाना होना जेल

7/12/2019 12:34:44 PM

मध्य प्रदेश: बीते दिनों मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में गौतस्करी की घटना हुई थी जिसके बाद से सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने वालों पर पुलिस सख्त नजर आ रही है। पुलिस के अनुसार ऐसे लोगों पर आईपीसी की धारा 144 के तहत कार्रवाई की जाएगी। वहीं खंडवा एसपी ने लोगो को किसी भी तरह के विवादित पोस्ट, फोटो व वीडियो को शेयर नहीं करने की अपील की है। इसके बावजूद भी अगर कोई आपत्तिजनक पोस्ट करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।



दरअसल खंडवा जिले में सोशल मीडिया पर एंटी पोस्ट और साम्प्रदायिक पोस्ट करने वालों को ट्रेस करने का काम शुरू कर दिया गया है। वहीं खड़वा के एसपी शिवदयाल सिंह ने बताया कि कुछ लोग सोशल मीडिया के माध्यम से आए दिन भड़काऊ मैसेज पोस्ट करके तनाव पैदा करने का काम कर रहे हैं। ऐसे लोगों पर आईपीसी की धारा 144 के तहत कार्रवाई की जाएगी।

Vikas kumar

This news is Vikas kumar