ग्वालियर हाईकोर्ट में गांधी परिवार की सुरक्षा हटाने के खिलाफ दाखिल हुई याचिका

11/12/2019 4:30:19 PM

ग्वालियर (अंकुर जैन): मध्य प्रदेश की ग्वालियर हाईकोर्ट में केंद्रीय सरकार द्वारा गांधी परिवार की एसपीजी सुरक्षा हटाने को लेकर एक जनहित याचिका दाखिल की गई है, जिसमें पीएमओ, गृह मंत्रालय और रक्षा मंत्रालय सहित 6 लोगों को पार्टी बनाया गया है। वहीं इस पीआईएल की 14 नवंबर को सुनवाई होगी। यह पीआईएल अधिवक्ता उमेश बोहरे ने लगाई है।

PunjabKesari

वहीं दाखिल याचिका में कहा गया है कि सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा की एसपीजी सुरक्षा हटाना गलत है। इस परिवार में पहले दो लोगों की हत्या हो चुकी है राजनीतिक द्वेष के चलते गांधी परिवार की यह सुरक्षा हटाई गई है, जबकि देश मे कश्मीर समस्या और अयोध्या मामले हैं। वहीं ऐसे में सुरक्षा हटाना कभी भी खतरनाक हो सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Jagdev Singh

Recommended News

Related News