पेट्रोल का दाम हुआ 111 रुपए लीटर, विरोध में कांग्रेस ने मोदी की तस्वीर पर माला पहनाकर फोड़े 111 नारि

7/11/2021 8:02:09 PM

भोपाल (इजहार हसन खान): प्रदेश के कई शहरों में पेट्रोल के दाम 111 रुपए प्रतिलीटर तक पहुंच गए हैं। इसी तरह डीजल भी 100 रुपए प्रतिलीटर के करीब है। रोजाना बढ़ रहे दामों को लेकर प्रदेश कांग्रेस के सचिव मनोज शुक्ला ने अपने साथियों और क्षेत्रीय नगारिकों के साथ आज करोंद क्षेत्र के एक पेट्रोल पंप पर अनूठे तरीके से विरोध जताया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ईश्वर सद्बुद्धि दें और वे अपने उद्योगपति मित्रों के बजाए गरीब जनता के में सोच पाएं, इसके लिए उनकी तस्वीर पर माला पहनाई और पुरोहितों ने अनेक तरह के मंत्रोच्चार किए। पेट्रोल के दाम 111 रुपए प्रति पहुंचने पर उनकी तस्वीर के सामने 111 नारियल फोड़े गए। शुक्ला ने यहां विधि-विधान से मोदी सद्बुद्धि पूजन किया गया है और 111 नारियल इसलिए फोड़े गए ताकि आम जनता से मोदी की नाराजगी दूर हो जाए और वे जनता पर रहम करें। मोदी यदि यूं ही अपने उद्योगपति मित्रों को खुश करने के लिए पेट्रोल-डीजल सहित जरूरी चीजों के दाम बढ़ाते रहे तो गरीब जनता को शायद दो वक्त को भोजन भी नसीब न हो। प्रधानमंत्री मोदी जनता के बारे में सोचे और पेट्रोल-डीजल के दाम कम करें, इसके लिए ईश्वर से सामूहिक प्रार्थना की गई।

शुक्ला ने इस मौके पर कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार दिन पर दिन उन सभी चीजों के दाम बढ़ाती जा रही है, जो रोजमर्रा के जीवन के लिए जरूरी है। पेट्रोल-डीजल 100 रुपए प्रति लीटर से ऊपर पहुंच जाने का सीधा मतलब है कि वैष्विक नेता कहलवाने का शौक रखने वाले प्रधानमंत्री मोदी से भारत की सरकार भी नहीं चल पा रही हैं। अब उन्हें इस्तीफा देकर अपनी पार्टी के ही किसी योग्य व्यक्ति को कमान सौंप देनी चाहिए। शुक्ला ने कहा कि यदि पेट्रोल-डीजल सहित जरूरी चीजों के दाम रोजाना ऐसे ही बढ़ते रहे तो वो दिन भी दूर नहीं जब आम जनता परिवर्तन के लिए खुद सड़कों पर उतरेगी और मोदी भक्तों का बुखार भी उतर जाएगा। इस अवसर पर रंजना शर्मा, आतिफ अली, नेपाल ठाकुर, संजीव तिवारी, आनंद विश्वकर्मा, सुनील उरे, दीपक असाठिया, युवराज सिंह राय, गीता सैनी, मनोज शर्मा, राजेश पवार, बलराम ठाकुर, गुलशन गुप्ता, ऋषभ शुक्ला, सागर कर्ण, आकाश सैनी आदि मौजूद थे।

Vikas Tiwari

This news is Content Writer Vikas Tiwari