MP कांग्रेस कार्यलय में लगी संजय गांधी की तस्वीर से गरमाई सियासत

7/28/2018 10:50:21 AM

भोपाल : मध्य प्रदेश कांग्रेस के कार्यालय में लगी एक तस्वीर ने देश की राजनीति में हलचल पैदा कर दी है। दरअसल जिस संजय गांधी के परिवार से कांग्रेस ने किनारा किया और बाद में उसे मजबूरी में भाजपा का दामन थामना पड़ा, उस संजय गांधी की तस्वीर इन दिनों कांग्रेस कार्यलय में राजीव गांधी, सोनिया गांधी और राहुल गांधी के बीच लगाई गई है।

कमलनाथ इस तस्वीर को दोस्ती की मिसाल करार दिया है, लेकिन अब राजनीति होना लाजमी है। संजय गांधी की मौत के बाद एक दौर था जब उनके परिवार से कांग्रेस ने दूरी बना ली और संजय का परिवार बीजेपी में जा शामिल हुआ। वर्तमान में पत्नी मेनका गांधी केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री हैं तो बेटा वरुण गांधी पीलीभीत से सांसद है। बीजेपी का कहना है कि यह संजय गांधी के परिवार का ही श्राप है कि कांग्रेस इस बदहाली के दौर से गुजर रही है। बीजेपी ने सवाल किया है कि क्या राहुल गांधी अपने घर में इन तस्वीरों को जगह देंगे ?

कांग्रेस के कांफ्रेंस हाल और कमलनाथ के कैबिन में लगी तस्वीर में संजय गांधी तो हैं ही उनके साथ गांधी परिवार के तीन अन्य सदस्य राजीव गांधी, सोनिया गांधी और राहुल गांधी दिख रहे हैं। वैसे भी कमलनाथ और संजय गांधी को इंदिरा गांधी के दो हाथ कहा जाता था। भले ही इस तस्वीर के सियासी मायने निकाले जाएं लेकिन स्कूल से लेकर राजनीति और जेल तक का दोस्ती निभाने वाले पीसीसी चीफ कमलनाथ संजय गांधी की तस्वीर भी दोस्त की याद में लगाना बता रहे हैं।

Prashar

This news is Prashar