गृहमंत्री के साथ फोटो खिंचवाना TI को पड़ा मंहगा, EC ने की कार्रवाई

4/14/2019 12:27:46 PM

भोपाल: आचार संहिता लागू के बाद चुनाव आयोग पुलिस प्रशासन पर भी कड़ी नजर रख रहा है। इसी कड़ी में बड़वानी के राजपुर थाने में पदस्थ थाना प्रभारी अनिल बामनिया को चुनाव आचार संहिता उल्लंघन मामले में हटा दिया गया है।

बीजेपी की तरफ से लगाए गए थे आरोप
दरअसल, कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर टीआई अनिल बामनिया की वायरल हुई थी। इसमें वह गृह मंत्री बाला बच्चन के साथ नजर आ रहे थे। देश भर में चुनाव आचार संहिता लागू है, ऐसे में सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग के आरोप बीजेपी की ओर से लगाए जा रहे थे।

खरगोन के स्थानीय बीजेपी नेता ने चुनाव आयोग में इस मामले की शिकायत की थी। पार्टी नेताओं का आरोप था कि सरकार पुलिस का दुरुपयोग कर सकती है राजपुर थाना गृह मंत्री बाला बच्चन के गृहनगर में आता है। इसलिए बीजेपी ने मांग की थी टीआई का तबादला किया जाए। मामले पर संज्ञान लेते हुए चुनाव आयोग ने टीआई अनिल बामनिया को खंडवा जिले में भेज दिया गया है

suman

This news is suman