महेश्वर में फूटी पाइप लाइन, इंदौर में आधा शहर पानी को तरसा...

2/28/2024 6:01:30 PM

इंदौर (सचिन बहरानी): इंदौर शहर में आज एक बार फिर पानी के संकट की गूंज हुई, जिसमें आधा शहर पानी के लिए परेशान हुआ। जिसमें कल नर्मदा पेयजल की 2100 एमएम की पाइप लाइन महेश्वर में फूट जाने से इंदौर में यह संकट पैदा हुआ। इंदौर शहर की 68 टंकी से सप्लाई वाले क्षेत्र में जलप्रदाय नहीं हुआ।

दरअसल, आज शहर में नर्मदा पेयजल योजना के प्रथम और द्वितीय चरण की पांच टंकी से भी कम मात्रा में पानी सप्लाई हो सका, महेश्वर स्तिथ जलूद के इंटकवेल की लाइन फूट जाने से शहर में पानी का संकट की स्थिति बनी। इस लाइन के फूट जाने से नर्मदा के तृतीय चरण का पानी आधे इंदौर में आना बंद हो गया। इसके साथ ही प्रथम और द्वितीय चरण के पंप भी बंद करना पड़े थे।

वही नगर निगम की जलकार्य समिति के प्रभारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने बताया कि जो लाइन फूटी है वह 15 फिट नीचे है। उसमें सुधार का काम शुरू कर दिया गया है। इस काम को पूरा होने में अभी वक्त लगेगा। कोशिश की जा रही है कि आज ही रात तक इस काम को पूरा कर लिया जाए।

meena

This news is Content Writer meena