पाइप और कृषि उपकरण बनाने वाले गोदाम में आग, लाखो का माल जलकर खाक

1/4/2021 6:19:26 PM

इंदौर (सचिन बहरानी): इंदौर में आगजनी की घटना रुकने का नाम नहीं ले रही है। कुछ ऐसा ही मामला रावजी बाजार थाना क्षेत्र से सामने आया है। जहां शंकर बाग में स्थित गोदाम में भीषण आग लग गई। जिसकी सूचना मिलते ही तत्काल दमकल की टीम मौके पर पहुंची। जहां काफी मशक्कत कर आग पर काबू पाया गया। भीषण आग के चलते आसपास इलाके को खाली कराया गया। वहीं गोडाउन में रखा लाखों रुपए का सामान जलकर पूरी तरह खाक हो गया।



दरअसल देर रात रावजी बाजार थाना क्षेत्र के शंकर पार्क स्थित अरिहंत सेल्स गोदाम में अचानक भीषण आग लग गई। जहां पीवीसी पाइप और कृषि सामग्री के प्लास्टिक के उपकरण बनाया जाते हैं, आग के चलते आसपास के लोगों में काफी अफरातफरी का माहौल हो गया। मौके पर सूचना के बाद स्थानीय पुलिस और दमकल की टीम पहुंची। जहां आसपास रहवासी इलाके को खाली कराया गया। वहीं तकरीबन 25 से भी अधिक टैंकर पानी की मदद से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने का कारण फिलहाल अज्ञात बताया जा रहा है। गोदाम में रखा लाखों रुपए का सामान पूरी तरह जलकर खाक हो गया है। वहीं जहां आग लगी है उसके आस-पास गलियां इतनी सकरी हैं, कि फायर कर्मी को आग पर काबू पाने के लिए भारी मशक्कत करनी पड़ी।

Vikas Tiwari

This news is Vikas Tiwari