बारिश में मुसीबत का सबब बन रहे नगर निगम द्वारा खोदे गए गड्ढे, बड़े हादसे को दे रहे न्योता

7/26/2021 6:11:28 PM

शमशाबाद: शमशाबाद में जल आवर्धन योजना के नल कनेक्शन एवं सुधार कार्य के लिए ठेकेदार द्वारा नगर में कई जगह कई गलियों में गड्ढे खोद दिए गए हैं जो तीन तीन दिन होने के बाद भी काम पूरा होने के बाद भी नहीं भरे जाते हैं जिससे कभी भी किसी प्रकार की अनहोनी दुर्घटना हो सकती है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जाता है कि पिछले 3 दिनों पूर्व गिरधर मार्केट की गली में एक गड्ढा खोदा गया था। वही और भी कई जगह गड्ढे खोदे गए हैं। 1 घंटे में गाय गाय गिर गई थी जिसे मोहल्ले वालों ने एवं नगर परिषद के लोगों द्वारा निकाला गया था।



बारिश का मौसम होने के कारण गड्ढों में पानी भर गया है जिससे वह पानी भरा होने के कारण गड्ढे दिखाई भी नहीं देते और लोग पानी समझकर उस पर से निकलते हैं तो वह गड्ढे में जा गिरते हैं। ऐसे गड्ढों को नगर परिषद के सीएमओ से शिकायत की तो उन्होंने बताया कि हमने ठेकेदार से बोला है जल्द ही वह गड्ढे भरवा दिए जाएंगे और अनहोनी होने से बचा जा हो सके। एक मोहल्ले वासी ने बताया कि 3-4 दिन हो गए इन गड्ढों को खोदे हुए। इनमें कभी सूअर गिर रहे है तो कभी गाय गिर रही हैं। ऐसे में ठेकेदार द्वारा ना तो काम पूरा किया जा रहा है और ना ही इनको गड्ढों को भरा जा रहा है। इन गड्ढों के कारण कभी भी कोई भी अनहोनी दुर्घटना हो सकती है।

meena

This news is Content Writer meena