जिस मैदान में अमित शाह के लिए काटे गए थे पेड़, वहां जीतू पटवारी ने किया पौधारोपण

7/20/2018 10:44:11 AM

उज्जैन : कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जीतू पटवारी ने गुरूवार को उसी मैदान में पौधारोपण किया जहां 14 जुलाई को अमित शाह की सभा के लिए पेड़ काटे गए थे। इस दौरान पटवारी ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा ने अच्छे खासे खेल के मैदान को पूरी तरह तहस-नहस कर दिया।



पटवारी ने सीएम शिवराज सिंह पर हमला बोलते हुए कहा कि उनकी विदाई की तैयारी हो चुकी है। उन्होनें बच्चों के मैदान को जिस तरह तहस नहस किया है, कांग्रेस उस पर जरुर विरोध दर्ज कराएगी।



जनजागरण यात्रा के दौरान जीतू पटवारी उज्जैन पहुंचे। यह यात्रा उज्जैन के उत्तर विधानसभा क्षेत्र में जाएगी। इससे पहले सुबह नाना खेड़ा मैदान पंहुच कर जीतू पटवारी ने अपने समर्थकों के साथ मैदान में ही पौधारोपण किया। उन्होंने इस दौरान प्रदेश की बीजेपी सरकार पर आरोप लगाए की जिस मैदान पर बच्चे खेला करते थे, आज उसकी हालत दयनीय कर दी गई। साथ ही चार से अधिक बड़े पेड़ों की बलि दे दी गई। मैदान में करीब 300 ट्रक मुरम डाला गया। वहीं, मैदान को खोद कर पाईप लाइन डाल दी गई। इस तरह करोड़ों रुपए खर्च कर अमित शाह की मात्रा एक सभा के लिए मैदान को तहस नहस कर दिया गया।

Prashar

This news is Prashar