बड़ी खबर: भोपाल रेल मंडल के सभी स्टेशनों पर मिलेगा 10 रुपए का प्लेटफॉर्म टिकट, मिली और कई राहतें

Thursday, Nov 25, 2021-07:33 PM (IST)

भोपाल(इजहार हसन खान): मध्य प्रदेश भोपाल मण्डल यात्रियों को एक बड़ी राहत देने जा रहा है। कल यानी 26 नवंबर से सभी स्टेशनों पर प्रवेश करने के लिए प्लेटफार्म टिकट रुपये 10/- प्रति व्यक्ति जारी किये जायेंगे। बता दें कि इससे पूर्व कोविड-19 संक्रमण से बचाव को ध्यान में रखते हुए प्लेटफार्म पर ज्यादा भीड़ इकट्ठी न हो, इसके लिए प्लेटफार्म टिकट की कीमत तय की गई थी।

PunjabKesari

इनके अनुसार भोपाल, रानी कमलापति, हरदा, इटारसी, होशंगाबाद, संत हिरदाराम नगर, विदिशा, गंजबासौदा, बीना, अशोकनगर, गुना एवं शिवपुरी स्टेशन पर प्लेटफार्म टिकट की कीमत रुपये 20/- प्रति व्यक्ति तथा मण्डल के बाकी सभी स्टेशनों पर प्लेटफार्म टिकट की कीमत रुपये 10/- प्रति व्यक्ति निर्धारित थी। लेकिन इन कीमतों में एक बार फिर से कटौती करते हुए अब कल दिनांक 26.11.2021 से मण्डल के सभी स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट रुपये 10/- प्रति व्यक्ति मिलेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News