उज्जैन में 4 साल बाद प्लॉट की योजना, 30 जून तक होगा रजिस्ट्रेशन

6/18/2018 1:37:26 PM

उज्जैन: लोग प्लॉट खरीद कर अपने बजट के अनुसार और पसंद का मकान बना सकें, इसके लिए यूडीए ने चार साल बाद शिप्रा विहार में प्लॉट की योजना निकाली है। जिसमें 63 प्लॉट लोग खरीद सकेंगे। 30 जून तक पंजीकरण फार्म जमा करना होंगे।

शिप्रा विहार में एक मुश्त योजना के तहत यह योजना लाई गई है। जिसमें पंजीकरण होने पर 10 प्रतिशत राशि जमा करना होगी। उसके बाद 90 दिन में बाकी राशि जमा करना होगी। यहां पर 450 से लेकर 1000 स्क्वेयर फीट के प्लॉट हैं, जिनकी कीमत 13 लाख से 50 लाख तक है। लोग 30 जून तक पंजीयन करवा सकते हैं। तीन बार में जो प्लॉट बुक नहीं होंगे, उन्हें कोटे से मुक्त किया जाएगा, यानी किसी भी वर्ग का परिवार खरीद सकेगा। 

suman

This news is suman