पीएम आवास योजना के नाम पर करता था धोखाधड़ी, दस्तावेज समेत गिरफ्तार

7/27/2018 4:47:01 PM

भोपाल : पीएम आवास योजना के नाम पर पैसे ऐंठने वाले आरोपी को भोपाल पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत बने भवन दिलाने के नाम पर लोगों से दस से बारह लाख रुपये ऐंठे थे। आरोपी के पास से नगर निगम का फर्जी रसीदी कट्टा बरामद हुआ है जिसकी मदद से वो लोगों को बेवकूफ बनाता रहा। आरोपी की पहचान सौरभ श्रीवास्तव पिता अरुण प्रसाद श्रीवास्तव निवासी उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है।

आरोपी द्वारा झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले लोगों के साथ प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर आवास आवंटन के लिए धोखाधड़ी की जा रही थी। आरोपी नगर निगम के इंटरनेट के ज़रिए सरकारी आदेश को डाउनलोड कर फर्जी रसीद और आदेश बनाता था और लोगों से इसी का झांसा देकर फंसाता था। वहीं छानबीन के दौरान आरोपी के पास से एक पत्रकार कार्ड भी प्राप्त हुआ है।

 

 

rehan

This news is rehan