PM मोदी ने संसद में की राम मंदिर ट्रस्ट की घोषणा, शिवराज बोले- राम भारत की पहचान है

2/5/2020 3:59:35 PM

भोपाल(इजहार हसन खान): बुधवार को लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए एक स्वायत्त ट्रस्ट का गठन करने पर पूर्व सीएम शिवराज सिंह ने प्रधानमंत्री को बधाइयां दी है और इस कार्य के लिए धन्यवाद किया है।

शिवराज सिंह ने कहा कि आज सारा देश गदगद और प्रसन्न है करोड़ों करोड़ भारतवासियों के हृदय का संकल्प पूरा हुआ है। पीएम मोदी ने संसद में यह घोषणा की है कि अयोध्या में दिव्य और भव्य राम मंदिर के निर्माण के लिए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट बनाया जाएगा। जो अयोध्या में भव्य और दिव्य राम मंदिर का निर्माण करेगा राम हमारे अस्तित्व है, राम हमारे आराध्य हैं, राम हमारे प्राण हैं, राम हमारे भगवान हैं, राम भारत की पहचान है।

आज हम सब प्रसन्न है और मुझे पूरा विश्वास है जैसे सुप्रीम कोर्ट के फैसले को हमने इस संबंध में स्वागत किया था। हम सब मिलकर न केवल इस निर्णय का स्वागत करेंगे सारे भारतवासी वह किसी जाति धर्म पंथ के हो। हम सब मिलकर स्वागत भी करेंगे और निर्माण में सहयोग भी करेंगे। प्रधानमंत्री जी आपको बहुत-बहुत बधाइयां आपको अभिनंदन।

meena

This news is Edited By meena