PM मोदी का छत्तीसगढ़ दौरा आज, रायगढ़ में भरेंगे चुनावी हुंकार

Thursday, Sep 14, 2023-01:28 PM (IST)

रायपुर (सत्येंद्र शर्मा): छतीसगढ़ और मध्य प्रदेश में चुनावी सरगर्मियां तेज जो गई है। दोनों ही राज्यों में कुछ ही महीनों में विधानसभा चुनाव है। इसको देखते हुए सभी राजनीतिक पार्टियों के केंद्रीय नेतृत्व लगातार छतीसगढ़ और मध्य प्रदेश में दौरा कर रहे हैं। इसी कड़ी में एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रायगढ़ आएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 70 दिन के भीतर दूसरी बार छत्तीसगढ़ दौरा बन रहा है। गुरुवार दोपहर मध्य प्रदेश से सीधे पीएम मोदी छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिला पहुंचेंगे। रायगढ़ में पीएम मोदी की विशाल जनसभा की तैयारी में बीजेपी की पूरी टीम जुट गई है। लाखों लोगों की भीड़ जुटाने की भी तैयारी की जा रही है। इसके अलावा बिलासपुर संभाग के 24 विधानसभा सीटों पर बीजेपी की नज़र है क्योंकि 2018 विधानसभा चुनाव में बीजेपी को बिलासपुर संभाग में बड़ी हार का सामना करना पड़ा था।

आपको बता दे कि गुरुवार को दोपहर 2.15 बजे भारतीय वायु सेना के विमान से जिंदल एयरपोर्ट पर उतरेंगे। इसके बाद पीएम मोदी हेलीकॉप्टर से कोड़ातराई पहुंचेंगे। सरकारी कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस दौरान विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इसके बाद आम सभा को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी के कोड़ातराई आमसभा में 15 विधानसभा के लोग शामिल होंगे। इसके लिए छह डोम बनाए जाएंगे। इसमें तीन ग्रीन रूम भी बनेंगे।

पीएम मोदी के दौरे पर बारिश की टेंशन

पीएम मोदी के छत्तीसगढ़ दौरे के पहले मौसम विभाग ने बीजेपी की टेंशन बढ़ा दी है। क्योंकि मंगलवार से राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश हो रही है। इसके अलावा अगले दो दिन के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। जिसमें रायगढ़ जिला भी शामिल है। इसके अनुसार रायगढ़ में भी कल भारी बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। वहीं दूसरी तरफ बीजेपी ने वॉटरप्रूफ डोम लगाया है।

क्या है बिलासपुर संभाग का समीकरण

चुनावी साल में पीएम नरेंद्र मोदी का रायपुर संभाग के बाद बिलासपुर संभाग के रायगढ़ जिले में आम सभा करने जा रहे है। ये आने वाले विधानसभा चुनाव के हिसाब से बहुत अहम माना जा रहा है। क्योंकि छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा संभाग बिलासपुर है। जहां 8 जिलों में 24 विधानसभा सीट आती है। इस इलाके में सभी राजनीतिक पार्टियां जोर लगा रही है। इसमें से कांग्रेस के पास 13, बीजेपी 7, जोगी कांग्रेस 1 और बहुजन समाज पार्टी के पास 2 सीट है। वहीं जोगी कांग्रेस से अलग हुए धर्मजीत सिंह अब बीजेपी में शामिल हो गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News