आज छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे PM मोदी, 26,000 करोड़ रु. के विकासकार्यों की देंगे सौगात

Tuesday, Oct 03, 2023-11:49 AM (IST)

रायपुर(सत्येंद्र शर्मा): पीएम मोदी मंगलवार को छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के दौरे पर रहेंगे। वो छत्तीसगढ़ के जगदलपुर से 26,000 करोड़ रुपये से अधिक के कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। तेलंगाना में भी पीएम के कार्यक्रम की तैयारी जोरों पर है।

आपको बता दे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज छत्तीसगढ़ आएंगे। वह लगभग 11 बजे अपराह्न में जगदलपुर, बस्तर पहुंचकर 26,000 करोड़ रुपये से अधिक की अनेक विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इन परियोजनाओं में नगरनार स्थित एनएमडीसी स्टील लिमिटेड का इस्पात संयंत्र भी शामिल है। लगभग तीन बजे पूर्वाह्न में प्रधानमंत्री तेलंगाना के निजामाबाद पहुंचेंगे, जहां वे बिजली, रेल व स्वास्थ्य जैसे महत्त्वपूर्ण सेक्टरों की लगभग 8000 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News